युवक की हत्या के आरोप में युवती समेच पांच पर केस

युवक की हत्या के आरोप में युवती समेच पांच पर केस

हरिद्वार। अगस्त में कनखल थाना क्षेत्र के बाग के पास लटका मिले शव के बाद पुलिस ने तीन महीने बाद हत्या का केस दर्ज किया है। आरोप है कि पिता, पुत्र और पुत्री समेत पांच लोगों ने हत्या की और शव को पेड़ पर लटका दिया।

कनखल एसओ मनोज नौटियाल के मुताबिक टांडा भागमल लक्सर निवासी सुरेंद्र कुमार पुत्र लोतीराम ने कोर्ट में दी शिकायत में बताया गया कि उनका पुत्र सचिन बीते 27 अगस्त को घर पर था।

तभी पीके उर्फ सागर, विक्की निवासीगण राजविहार कालोनी और आर्यन व बाबूलाल (दूध वाला) निवासीगण ग्राम मिस्सरपुर थाना कनखल उसे घर से अपने साथ ले गए। इसके बाद वह

लौटकर नहीं आया और काफी तलाश करने पर भी कुछ पता नहीं चला। अगले दिन शाम को कनखल पुलिस ने उन्हें जानकारी दी कि सचिन का शव आम के बाग में राज विहार कालोनी के पास लटका हुआ है