देहरादून
रिपोर्टर : सचिन कुमार।
उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। पार्टी ने हाल ही में दावेदारों के साथ बैठकें की और चुनावी रणनीति पर चर्चा की।
उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अब अपनी तैयारियों को और तेज कर दिया है। प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने सभी जिला अध्यक्षों, विधायकों और पूर्व विधायकों के साथ बैठक की और उन सभी से बातचीत की जो मेयर पद, अध्यक्ष पद,
पार्षद या सभासद के पद पर चुनाव लड़ना चाहते हैं। इसके बाद, पार्टी ने जिले के प्रभारी और अन्य नेताओं के साथ भी बैठकें की, जहां दावेदारों ने अपनी-अपनी दावेदारी पेश की। पार्टी के नेताओं ने कहा कि जैसे ही निर्वाचन आयोग चुनाव की तारीख तय करेगा, पार्टी तैयार है और चुनाव का आयोजन जल्द ही किया जाएगा।