महानगर काशीपुर में नगर निगम गेट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हल्ला बोल प्रदर्शन

महानगर काशीपुर में नगर निगम गेट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हल्ला बोल प्रदर्शन

रिपोर्टर अकरम चौधरी

लोकेशन काशीपुर

काशीपुर में नगर की समस्याओं को लेकर कांग्रेसियों ने नगर निगम गेट पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने एमएनए जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन दिया।
मंगलवार को नगर निगम गेट पर संविधान दिवस के अवसर पर कांग्रेसियों ने नगर की समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने एमएनए विवेक राय को जिलाधिकारी के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने लक्ष्मीपुर माइनर नहर का कार्य जल्द शुरू करने, नगर के प्रत्येक मोहल्ले, गली में आवारा पशुओं का प्रकोप होने, समस्त वार्डों की सफाई व्यवस्था सुचारु करने, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने में हो रही असुविधा को दूर करने, मच्छरों के प्रकोप से लोगों को बचाने के लिए फॉगिंग की व्यवस्था करने, शहर की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की मांग की है।

काशीपुर महानगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन, ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाए नगर निगम निकाय चुनाव
ना होना भी सरकार की नाकामी दिखाता है
निगम में बैठे प्रशासक महानगर की समस्याओं को अनदेखा कर रहे हैं

कांग्रेस वरिष्ठ नेत्री स्टार प्रचारक अलका पाल भी भाजपा सरकार की नीति पर हमलावर होती हुई दिखाई दीं
डबल इंजन की सरकार पूरी तरह विफल है काशीपुर नगर निगम मात्र कठपुतली बनकर रह गया है।