सराफ पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम के द्वारा उत्तराखंड एवं बिहार की संस्कृति का समागम

सराफ पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम के द्वारा उत्तराखंड एवं बिहार की संस्कृति का समागम

स्थान- खटीमा उधम सिंह नगर

रिपोर्ट -अशोक सरकार

आज सराफ पब्लिक स्कूल में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सराफ पब्लिक स्कूल खटीमा एवं संस्कार भारती ग्लोबल स्कूल मधुबनी, बिहार के विद्यार्थियों के मध्य, उत्तराखंड एवं बिहार की सांस्कृतिक जागरूकता और सहभागिता बढ़ाना था। कार्यक्रम की शुरुआत दोनों विद्यालयों के प्राचार्य, प्रबंधक, समन्वयक एवं शिक्षकों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके की गई


अवसर पर दोनों विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। जहाँ सराफ पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा कुमाऊं एवं गढ़वाल के लोक गीतों एवं नृत्यों के साथ-साथ स्थानीय भोज्य पदार्थों का भी प्रदर्शन किया गया संस्कार भारती ग्लोबल स्कूल द्वारा भी विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से बिहार की संस्कृति एवं सभ्यता को प्रदर्शित किया गया

इस अवसर पर डॉ० विजय रंजन, प्रबंधक, संस्कार भारती ग्लोबल स्कूल एवं प्रकाश कुमार, प्रधानाचार्य, सराफ पब्लिक स्कूल द्वारा विद्यार्थिओं को भारत के विभिन्न प्रदेशों की संस्कृति की महत्ता को समझकर उसे संरक्षित करने का सुझाव दिया गया,कार्यक्रम के अंत में, सराफ पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य प्रकाश कुमार

द्वारा संस्कार भारती ग्लोबल स्कूल के डॉ० विजय रंजन, डॉ० विजय सिंह, श्री एस० एन० ठाकुर, श्रीमती स्नेह झा एवं कुमारी कशफ़ ज़ेया के साथ-साथ यात्रा संचालक श्री सागर झा को उत्तराखंड की प्रसिद्ध एपण कला से निर्मित स्मृति चिन्ह भेंट स्वरुप प्रदान किये गए। संस्कार भारती ग्लोबल स्कूल द्वारा भी सराफ पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य और स्टाफ को बिहार की प्रसिद्ध मधुबनी चित्र-शैली में निर्मित पेंटिंग, शोल एवं टोपी भेंट कर आभार व्यक्त किया गया