सीमांत विकास खंड भट्टवाडी के ग्रामीणों का कमाल मनरेगा से जंगल में अमृत सरोवर बनाकर पेश की मिशाल पर्यटन मछली पालन के साथ खेतों की सींचाई में हुई आसानी

सीमांत विकास खंड भट्टवाडी के ग्रामीणों का कमाल मनरेगा से जंगल में अमृत सरोवर बनाकर पेश की मिशाल पर्यटन मछली पालन के साथ खेतों की सींचाई में हुई आसानी

रिपोर्ट -दीपक नौटियाल

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ग्रामीण क्षेत्रों में जल संवर्धन के लिए उठाये गये महत्वपूर्ण योजना अमृत सरोवर के रूप में प्रत्येक गांव में एक तालाब विकसित कर जल का उपयोग खेती एवं जंगलों के बचाव

के लिए महत्वपूर्ण है पर उत्तरकाशी जनपद के सीमांत विकास खंड भट्टवाडी के दिलसोड चामकोट गांव के ग्रामीणों ने इसे स्वरोजगार के तोर पर विकसित किया है ग्रामीणों ने मनेरेगा योजना से इस तलाब का निर्माण गांव से एक किलोमीटर दूर जंगल के बीच में कर इसे पर्यटकों की पहली पसंद भी बना दिया है इस

तालाब में जंगली जीव पानी पीने आ रहे हैं ओर उनको देखने के लिए स्कूलों के छात्रों के साथ पर्यटक भी पहुंच रहे हैं साथ ही इस तलाब के पानी से कहीं मछली पालन केन्द्र भी संचालित किए जायेंगे जोकि आने वाले कुछ समय बाद ग्रामीणों की आजीविका का प्रमुख साधन सावित होगा वहीं इस तालाब के

पानी से खेतों की सींचाई भी संभव हो पायेगी आज इस अमृत सरोवर के निरिक्षण करने पहुंचे जनपद के मुख्य विकास अधिकारी ने इस तालाब का निर्माण करने वालें ग्रामीणों की दूरदर्शिता की जमकर तारीफ की एवं ग्रामीणों को पुरस्कृत भी किया