तटबंध का उद्घाटन

तटबंध का उद्घाटन

भगवानपुर

मुरसलीन अल्वी

भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने आज चोली शाहबुद्दीनपुर गांव में सोलानी नदी के तट पर 15 लाख रुपए की लागत से बनने वाले तटबंध का उद्घाटन किया स्थानीय ग्रामीण और ग्राम प्रधान फरमान

मलिक ने विधायक का धन्यवाद अदा किया और कहा कि जल्द ही करोड़ों की लागत से और भी तटबंध बनाए जाएंगे जिनका प्रस्ताव भेजा जा चुका हैविधायक ममता राकेश ने कहा कि कब्रिस्तान

और कृषि भूमि को सोलानी नदी से और कोई नुकसान न पहुंचे इसके लिए ये कार्य शुरू करवाया गया है बाकी और कार्य भी जल्दी ही करवाया जाएगा!