निकाय चुनाव नहीं होने पर विधायक भुवन चंद्र कापड़ी द्वारा की गई प्रेस वार्ता

निकाय चुनाव नहीं होने पर विधायक भुवन चंद्र कापड़ी द्वारा की गई प्रेस वार्ता

स्थान- खटीमा उधम सिंह नगर

रिपोर्ट -अशोक सरकार

आज खटीमा कांग्रेस विधायक भुवन कापङी ने प्रेस वार्ता बुलाई जिसमें विधायक भुवन कापडी का कहना था कि नगर निकाय के कार्यकाल का समाप्त हुए लगभग एक वर्ष से ज्यादा समय गुजर चुका है

फिर भी सरकार निकाय चुनाव नहीं कर रही है वहीं माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद भी सरकार निकाय चुनाव कराने में हिया हवाली कर रही है, वहीं प्रेस वार्ता में विधायक भुवन कापड़ी ने कहा कि नगर निगम,नगर पालिका आदि में लगभग 1000 करोड़ का बजट होता है जो जनहित के लिए होता है ,

सरकार 1000 करोड़ रुपए बजट का बान्ङ के जरिए बंदर बांट कर रही है वह सरकार से आग्रह करते है कि शीघ्र से शीघ्र निकाय चुनाव कराया जाए इसके साथी विधायक भुवन कापड़ी ने कहा कि निकाय चुनाव नहीं होने पर जनहित के कार्य बाधित हो रहे हैं