शास्त्रों के अनुसार एक नंबर को ही मनाई जाएगी दिवाली

शास्त्रों के अनुसार एक नंबर को ही मनाई जाएगी दिवाली

रिपोर्टर पंकज सक्सेना

फील्ड -हल्द्वानी

हल्द्वानी में आज धर्म शास्त्रियों के अनुसार दीपावली 31 तारीख को लेकर लोगों में भ्रमिताएं फैली हुई थी जिसके चलते जिला उद्योग व्यापार मंडल ने हल्द्वानी में सभी धर्म शास्त्रों के साथ एक प्रेस वार्ता की इसमें धर्म शास्त्रों में बताया

कि 1 तारीख को अमावस्या है और अमावस्या वाले दिन दिवाली की पूजा करना बहुत ही महत्वपूर्ण होता है जिसके चलते एक तारीख को ही दीपावली का पूजन किया जाएगा

क्योंकि 31 तारीख को जो भी 31 तारीख को दिवाली मनाएंगे वह लोग तंत्र पूजा करते हैं इसलिए हम लोग तंत्र पूजा नहीं हम लक्ष्मी पूजा करते हैं इसलिए 1 तारीख को पूजा होनी अनिवार्य है

क्योंकि लक्ष्मी पूजा का दिन 1 तारीख की है इस मौके पर डॉक्टर भुवन चंद त्रिपाठी डॉक्टर जगजीत चंद भट्ट डॉ नवीन चंद

जोशी श्री गोपाल दत्त भट्ट श्रीमती मंजू जोशी डॉ नवीन चंद बेलवाल उमेश तिवारी मनोज उपाध्याय आदि ज्योतिषी मौजूद रहे