ब्रेकिंग न्यूज़-सरोवर नगरी झील में मिला अज्ञात तैरता शव।

ब्रेकिंग न्यूज़-सरोवर नगरी झील में मिला अज्ञात तैरता शव।

रिपोर्ट- ललित जोशी

स्थान -नैनीताल

सरोवर नगरी नैनीताल झील में एक शव तैरता हुआ दिखाई दिया।

यहाँ तल्लीताल बोट स्टैंड के पास नैनी झील में एक शव तैरता हुआ लोगो को दिखाई दिया।

जिसके बाद तल्लीताल पूलिस को सूचना दी गई।

पुलिस ने मौके में पहुंचकर शव को नैनी झील से बाहर निकाला।

उसके बाद नैनी झील से मिले शव को शिनाख्त करने के प्रयास किए गए,
लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाई।

फिलहाल पुलिस शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है।

शव के पास से कुछ आईडी प्रूफ प्राप्त नहीं हुआ।
जिस कारण शव की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है।