
रिपोर्ट -राजू सहगल
स्थान -रुद्रपुर, उधम सिंह नगर
बड़ी खबर उत्तराखंड के जिला उधम सिंह नगर मुख्यालय से आ रही है। उधम सिंह नगर जनपद मुख्यालय के उत्तर प्रदेश सीमावर्ती क्षेत्र बिलासपुर में शरारती तत्वों ने ट्रेन की पटरी पर भारी भरकम लोहे का पोल रखकर दुर्घटना को अंजाम देने का प्रयास किया।

शरारती तत्वों ने नैनीजन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12091 को दुर्घटनाग्रस्त करने की बड़ी साजिश रची। ट्रेन के लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।

लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर साजिश को विफल कर दिया। पूरा घटनाक्रम जिला मुख्यालय रुद्रपुर के निकट बिलासपुर क्षेत्र अंतर्गत बताया जा रहा है। घटना की सूचना से रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया।

रेलवे लालकुआं एवं जीआरपी रामपुर – मुरादाबाद के अधिकारियों ने मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। जीआरपी रामपुर ने रेलवे एक्ट 1989 की धारा 150 के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच एवं कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल आरपीएफ , जीआरपीएफ, सिविल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

रुद्रपुर के भाजपा विधायक शिव अरोड़ा ने आरोप लगाया कि जिहादी मानसिकता के तहत पूरे देश को अव्यवस्थित करने तथा केंद्र सरकार को बदनाम करने की साजिश के तहत इस कृत्य को किया गया है ।

विधायक अरोड़ा ने कहा कि देश की जनता को जागरूक होने की जरूरत है क्योंकि देश में ट्रेन जिहाद के तहत पूर्व में भी आम लोगों की जान लेने की कोशिश के तहत साजिश रचने का काम किया गया है।

