
स्थान – जसपुर
रिपोर्टर – प्रदीप श्रीवास्तव

खबर जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर से है जहां जसपुर में हिंदी दिवस के अवसर पर साहित्य सिंधु परिवार ने 14 सितंबर को कवि सम्मेलन में मुशायरे के कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जसपुर क्षेत्र के

साहित्य सिंधु लेखक को एवं कवियो के प्रोत्साहन में वार्षिक पत्रिका मानसी का विमोचन कार्यक्रम एक बैंकट हॉल में किया गया कार्यक्रम में जसपुर क्षेत्र व आसपास वाहरी क्षेत्रों से आये कवियों अपनी-अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया जिसमें कुछ हास्य

कलाकारो ने प्रतिभा करते हुए अपने मधुर वाणी से जनता का मन मोह लिया जनता ने तालिया व वाह वाह की आवाज की गूंजहाट कवियों का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के न पहुंचने पर कार्यक्रम संचालकों को

निराश होना पड़ लेकिन कार्यक्रम में कार्यक्रम संचालक विजय गुप्ता नादान ने कार्यक्रम की रौनक बढ़ा दी और जनता ने भी तालिया की गूंज और वाह वाह के शोर की गुंजाहत ने गदगद भरे बैंकेट हाल की भीड़ ने कार्यक्रम को सफल आयोजन के शीर्ष

की ओर पहुंचा दिया कार्यक्रम में साहित्य सिंधु परिवार की ओर से कार्यक्रम में शिरकत करने वाले समस्त कवियों शायरों में पत्रकारों को भी प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया।

