लोकेशन – ऋषिकेश
संवाददाता – सागर रस्तोगी
गुमानीवाला स्थित राजश्री चिल्ड्रन एकेडमी में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। मौके पर एकेडमी के निदेशक राजेंद्र
प्रसाद पांडे ने विद्या भारती से जुड़े आधा दर्जन से अधिक पूर्व प्रधानाचार्यों को सम्मानित किया। इस दौरान स्कूल के छात्रों ने अपने-अपने शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए उनके बताएं रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों
की प्रस्तुति देकर सभी शिक्षकों का समां बांधा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निदेशक राजेंद्र प्रसाद पांडे ने कहा कि प्राचीन काल से गुरु को भगवान से ऊंचा दर्जा दिया गया है। लेकिन वर्तमान समय में बच्चों पर पाश्चात्य संस्कृति हावी हो रही है।
जो शिक्षकों के लिए चिंता का विषय बना है। इसलिए स्कूलों में किताबी पढ़ाई के साथ सनातन धर्म की संस्कृति को जानने का अवसर भी छात्रों को समय-समय पर दिया जा रहा है।