स्थान= खटीमा ऊधम सिंह नगर
रिपोर्ट= अशोक सरकार
खबर जनपद उधम सिंह नगर के खटीमा से है जहां खटीमा के राजकीय इंटर कॉलेज चारों बेटा के समीप पोल्ट्री फार्म खोले जाने के कारण छात्र छात्राओं में बीमारी का खतरा बढ़ा। गौरतलब है कि स्कूल बाउंड्री के निकट पोल्ट्री फार्म होने के कारण
दक्षिणी हवा चलते ही स्कूल परिसर में पोल्ट्री फार्म की दुर्गंध आने से कई बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगती साथी स्कूल में जो
खाना बनाने वाली माताएं हैं उनको भी खाना बनाने में परेशानी होती है साथ-ही शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को और बच्चो को खाना
खाते समय दुर्गंध का सामना करना पड़ता है।वहीं विद्यालय के समीप मुर्गीपालन फार्म खोला गया है जिससे दक्षिणी हवा चलने पर अत्यधिक दुर्गन्ध आती है, एवं मुर्गी के मर जाने पर कुत्ते उसे लेकर विद्यालय परिसर तक आते हैं। जिससे सम्पूर्ण विद्यालय
परिवार प्रभावित होता है। वहीं प्रधानाचार्य रामनारायण वर्मा ने कहा कि पोल्ट्री फार्म की दुर्गंध से पूरा स्टाफ एवम् बच्चे बुरी तरह प्रभावित हो रहें है। वही उन्होंने फार्म मालिक को लेटर देते हुए बोला कि भविष्य में इस दुर्गन्ध से विद्यालय के छात्रों की,
सेहत को नुकसान पहुंचता है तो उसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व उनका होगा। दुसरी तरफ पोल्ट्री फार्म स्वामी भैरव पांडे ने अपने फार्म के विषय में बताया कि फार्म पर 10 लाख का लोन है यदि फॉर्म बंद होता है तो इसका लोन में किस रास्ते चुकाऊंगा, साथ ही उन्होंने सरकार से अपील की कि मुझे तो फार्म चलाने दिया जाए या किसी और काम को दिया जाए जिससे लोन की भरपाई हो सके।