मदिरा की दुकान पर एसडीएम का छापा।

मदिरा की दुकान पर एसडीएम का छापा।

रिपोर्ट – राजू सहगल।
लोकेशन, किच्छा।

उधम सिंह नगर जिले में ओवर रेटिंग शराब बिक्री की मिल रही शिकायत को लेकर उधम सिंह नगर जिला अधिकारी उदय राज सिंह ने गंभीरता से लिया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रशासन की टीम ने मदिरा की दुकानों पर औचक छापामार

कार्यवाही की। किच्छा में एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने अलग-अलग दुकानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम मिश्रा ने किच्छा बायपास तथा दीनदयाल चौक स्थित विदेशी मदिरा की दुकानों का

निरीक्षण किया। निरीक्षण से पूर्व एसडीएम द्वारा एक व्यक्ति को ग्राहक बनाकर दोनों दुकानों पर भेजा गया। शराब की बोतल तथा बियर पर अंकित रेट से अधिक की दुकानदार द्वारा वसूली किए जाने के बाद ओवर रेटिंग की शिकायत सही पाई गई।

ओवर रेटिंग की पुष्टि के बाद एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा ने दुकान का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ओवर रेटिंग के अलावा स्टॉक रजिस्टर में भी गड़बड़ी पाए जाने पर एसडीएम ने जमकर फटकार लगाई। फिलहाल विदेशी मदिरा की दोनों दुकानों के लाइसेंस धारकों पर जुर्माने की कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को प्रेषित किए जाने की बात कही जा रही है।