
जिले उधम सिंह नगर

जिला उधम सिंह विशेष अद्यापति अधिकारी एसएलओ रुद्रपुर के खाते से तीन फर्जी साइन चेको से 13.51 करोड़ रुपये निकल लिए गए है | जिसके बाद एनएचएआइ और जिला प्रशासन की समीक्षा बैठक में इसका खुलाशा होने के बाद अधिकारियों में हरकंप मच गया |
जिसके बाद एसएलओ , पुलिस व एनएच के तमाम अधिकारी इंडसाइड बैंक पहुच गए| करीब पांच घंटे तक चली जांच के बाद टीम ने उन खातो को फ्रिज कर दिया| जिनमे करीब 6 करोड़ रुपये की राशी डाली गई थी |

जानकारी के मुताबिक सोमवार को कलक्ट्रेट स्थित एसएलओ कार्यलय में बाजपुर सितारगंज हाईवे एसएच- 74 के मुवावजे को लेकर एनएचएआइ और एसएलओ की ओर से समीक्षा की जा रही थी | जब एसएलओ का खाता जांचा गया तो उसमें से 13.51 कोरोर की राशी निकालने का पता चला
डीएम और एसएसपी की सुचना के बाद साम चार बजे एसएलओ कौस्तुम्ब मिश्रा , एसपी क्राइम च्नाद्रशेखर आर घोर्के ,एसपी कटी मंनोज कात्याल ,एएसपी निहारिका तोमर , एनएच के अधिकारी नैनीताल रोड स्थित इनसाइड बैंक पहुच गए|

एसएलओ कौस्तुम्भ मिश्रा ने बतया की एनएच के खातो का माशिक मिलान होता है | बैंक में पता चला ली एसएलओ उधम सिंह नगर के फर्जी साइन से तीन चेको के जरिये 13.51 करोर रुपये की धनराशी निकाली गई थी |
जबकि क्राइम उधम सिंह नगर चन्द्रशेकर घोर्के ने बताया की मामले में बैंक पहुचकर जांच की गई और 6 कोरोर रूपये जमा वाले अलग अलग खाते फ्रिज कर लिए गए है | रकम किन किन खातो में गई और किस व्यक्ति ने यह कारनामा जिया उसका पता लगया जा जा रहा है | घटना वाले दिन की सीसीटीवी फुटेज जाची जायंगी | एसएलओ की तेहेरीर पर केश दर्ज किया गया है |

