
लोकेशन… काशीपुर / अकरम चौधरी

देश मे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर देश के प्रधानमंत्री भी नारा दे रहे देश मे बेटियां भी लगातार पढ़ लिखकर अपने राज्य जिले का नाम रोशन कर रही हे

उधमसिंह नगर के काशीपुर मे शिवि गर्ग ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की पी सी एस परीक्षा 2021उत्तीर्ण कर जनपद का नाम रोशन किया है।
काशीपुर की रहने बाली शिवि गर्ग बाल बिकास परियोजना अधिकारी बनी हे

शिवि गर्ग काशीपुर के अधिबक्ता और आंदोलनकारी नीरज गुप्ता की बेटी हे

खबर होने के बाद नीरज गुप्ता के घर बेटी को बधाई देने बालो का तागाता लगा हुआ हे

बेटियो की इस उपलब्धि से जहा शहर के लोग अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे है तो वही परिजन भी गदगद दिखाई दिए

प्रेस वार्ता मे शिवि गर्ग ने इसका श्रेय अपनी मम्मी पापा को देते हुए ख़ुशी जाहिर की

