रिपोर्ट भगवान सिंह पौड़ी
पौड़ी के हेमवती नंदन गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय बीजीआर परिसर पौड़ी में अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर परिसर के में गेट पर तालाबंदी का भूख हड़ताल पर बैठे छात्र संघ अध्यक्ष ऋत्विक असवाल से स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी ने मुलाकात की।
तथा उनकी समस्याओं को जाना। इस मौके पर धरना स्थल पर बैठे छात्र नेताओं नए लंबे समय से लंबित उनकी मांगों पर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा अभी तक संज्ञान ना लिए जाने से नाराज छात्रों ने अपनी नाराजगी व्यक्त की। इस मौके पर परिसर निदेशक प्रोफेसर डॉ यूसी गैरोला भी धरना स्थल पर पहुंचे तथा छात्रों नेताओं को मनाने की कोशिश की।
लेकिन इस दौरान छात्र नेता अपने फैसले पर अड़े रहे। विधायक द्वारा इस दौरान हेमवती नंदन गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर की कुलपति अन्नपूर्णा नौटियाल फोन पर बात की गई। कुलपति द्वारा जल्द छात्रों की समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिलाया गया। कुलपति, परिसर निदेशक छात्र संघ अध्यक्ष
तथा विधायक द्वारा वार्ता किए जाने पर जब कुलपति द्वारा छात्र नेताओं को अशास्त किया गया। तब जाकर छात्र संघ की ओर से भूख हड़ताल एवं धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया। स्थानीय विधायक द्वारा छात्र संघ अध्यक्ष ऋत्विक असवाल को जूस पिलाकर भूख हड़ताल और धरना प्रदर्शन को तुड़वाया गया।