
वाचस्पति रयाल, संवाददाता;
नरेंद्रनगर-उत्तराखंड;

नरेंद्रनगर स्थित सेना की 1852 फील्ड रेजीमेंट की पहल पर नगर के मुख्य मार्गों पर विशाल व भव्य तिरंगा रैली निकाली गई,
सेना की अगवाई में निकाली गई, इस भव्य तिरंगा रैली में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, स्थानीय प्रशासन के अधिकारी/कर्मचारियों व शहर वासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया,

आजादी के अमृत महोत्सव का हिस्सा माने जाने वाली, इस तिरंगा यात्रा का देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पहले ही शुभारंभ कर चुके हैं,

भारत की आजादी के इतिहास का गौरव,तिरंगे की आन, बान, शान,मान और मर्यादा के लिए, राष्ट्रीय ध्वज का जश्न मनाने व सम्मान करने का जबरदस्त जज्बा रैली में हर किसी के अंदर दिखाई दे रहा था,

भारतीय सेना की अगुवाई में निकाली गयी इस, तिरंगा रैली का नगर वासियों ने तालियां बजाकर,जोरदार स्वागत किया,
इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सेना का अनुशासन, तिरंगे का महत्व तथा आजादी के अमृत महोत्सव के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

रैली में सेना के कर्नल राजेश्वर सिंह जम्बाल, मेजर अतीक, सूबेदार मेजर रवींद्रन बी, नि-वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष राजेंद्र गुसाईं, उप जिलाधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी आदि थे।

