_वन कॉइन क्रिप्टो करेंसी नाम से ठगी के शिकार हुए व्यक्तियों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

_वन कॉइन क्रिप्टो करेंसी नाम से ठगी के शिकार हुए व्यक्तियों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

रिपोर्टर -अशोक सरकार

स्थान_ खटीमा

वन कॉइन क्रिप्टोकरंसी के नाम से ठगी के शिकार हुए थारू जनजाति के कुछ लोग एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट से मिले और उनका कहना था कि वन कॉइन (क्रफ्टो करेंसी)के नाम पर एक व्यक्ति के द्वारा उनके साथ ठगी की इस मामले में उनके रुपये वापस दिलाने की मांग की वही उनका कहना था कि उनकी तरह सैकड़ों लोग इस ठगी का शिकार हुए हैं।

एसडीएम बिष्ट के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भेजे ज्ञापन में चांदा निवासी ऋषिपाल सिंह, नदन्ना निवासी दिनेश सिंह राणा, बिगराबाग निवासी अमित सिंह राणा, पहेनिया निवासी श्रीकृष्ण राणा ने कहा

कि भूड़ निवासी व्यक्ति ने छह माह में रकम कई गुना होने की बात कहकर वन कॉइन पर पैसे लगावाए। उन्हें भूड़ स्थित दुकान पर पहले बुलाया गया। और उन्हें झासे में लेकर रुपये लिए गए।

ऋषिपाल 65 हजार, दिनेश सिंह से एक लाख साठ हजार, अमित सिंह से 12 हजार, कृष्ण सिंह से एक लाख साठ हजार रुपये लगवाए गए। इस मामले में पुलिस ने कृष्ण सिंह की तहरीर पर एक मुकदमा पुलिस पूर्व मे दर्ज कर चुकी है।

एसडीएम बिष्ट ने कहा कि वह ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजने के साथ ही कोतवाली पुलिस को इस मामले में जांच के लिए लिखेंगे।