
स्थान:चंपावत
रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट

गुरुवार को चंपावत जिले के लोहाघाट के रामलीला मैदान में भारतीय किसान यूनियन के पूर्व जिलाध्यक्ष नवीन करायत के नेतृत्व में किसानों की बैठक का आयोजन किया गया बैठक मैं किसानो की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई तथा सरकार से जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने कृषि ऋण माफ करने ,किसानों को मुआवजा देने, सब्जी मंडी खोलने ,तथा रविवार को लोहाघाट नगर में किसान हाट लगाने की मांग की किसानों ने कहा

किसान सरकार से लंबे समय से मांग कर रहे हैं पर कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है वहीं बैठक में भारतीय किसान यूनियन (भानू )की नई जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया

सर्वसम्मति से युवा राजकिशोर शाह को निर्विरोध जिला अध्यक्ष, चंद्रदत्त जोशी को उपाध्यक्ष, गंगा दत्त जोशी संगठन मंत्री , पूरन सिंह बिष्ट महामंत्री, केशव दत्त चौबे कोषाध्यक्ष तथा मोहन चंद्र पांडे को जिला मीडिया प्रभारी चुना गया वहीं नवीन करायत, उर्बा दत्त चौबे ,गोविंद बल्लभ ,कृपाल दत्त को संरक्षक चुना गया

नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष राजकिशोर शाह व अन्य पदाधिकारी ने कहा वह जिले के सभी किसानों को साथ लेकर किसान हितों की लड़ाई लड़ेंगे जिले के छोटे-छोटे किसानों के जीवन स्तर को ऊंचा उठने पर कार्य किया जाएगा उन्होंने कहा जल्द ब्लाक कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा इस दौरान ललित मोहन ओली ,कैलाश सिंह ,गोपाल दत्त, पूरन सिंह ,गणेश सिंह, दिलीप राम सहित कई किसान मौजूद रहे वहीं किसानों ने पूर्व जिला अध्यक्ष नवीन करायत व अन्य पदाधिकारी के कार्यकाल की सराहना की

