
स्थान: लोहाघाट(चंपावत)
रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट

गुरुवार दोपहर को चंपावत जिले के बाराकोट क्षेत्र में हुई भारी बारिश के चलते लोहाघाट पिथौरागढ़ एनएच भारतोली के उस्ताद होटल के पास भारी मलवा आने से बंद हो गया

जिस कारण एनएच के दोनों कई वाहन व सैकड़ो यात्री फस गए हैं भारी बारिश से निर्माणाधीन ओखलंज सड़क का मलवा एनएच में आ गया जिस कारण एनएच बुरी तरह बंद हो गया है

शाम तक एनएच खुलने की संभावना जताई जा रही है हालांकि एनएच की मशीन एनएच खोलने में लगी है

वही एनएच बंद होने से यात्री काफी परेशान है और एनएच खुलने का इंतजार कर रहे हैं वही न बंद होने से चंपावत जिले का पिथौरागढ़ जिले से संपर्क कट गया है

