लोकेशन ….लक्सर (उत्तराखंड ) संवाददाता…. गोविन्द चौधरी
खबर लक्सर से है ….कावड़ मेला चरम पर पहुच गया है जहां एक तरफ अनेक सामाजिक संस्थाएं कावड़ियों की सेवाओं में जुटी हुई है ….तो वहीं खाकी भी शिव भक्ति में पीछे नहीं है
लक्सरपुलिस द्वारा कावड़ियों को भोजन, पानी, फलआदि खाद्य सामग्री मुहैया जगह- जगह कराई जा रही है
…इस क्रम में आज लक्सर रुड़की स्टेट हाईवे पर कुआं खेड़ा चेक पोस्ट पर पुलिस उपाधीक्षक निहारिका सेमवाल की अगुआई में पुलिसकर्मियों ने
कावड़ियों को हलवा वितरित करने के साथ पानी की बोतल भी मुहैया कराई इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकार निहारिका ने कहा कि कांवड़ियों की सुरक्षा के
साथ-साथ शिव भक्तों को खाद्य सामग्री भी पुलिस की ओर से वितरित की जा रहीं है ताकि वह अपनी यात्रा सुखद और सुरक्षित ढंग से संपन्न कर सकें….