बाढ़ से बचाने के लिए डोर-टू डोर हस्ताक्षर अभियान चलाने का निर्णय हुआ तय

बाढ़ से बचाने के लिए डोर-टू डोर हस्ताक्षर अभियान चलाने का निर्णय हुआ तय

स्टेशन –बाजपुर
रिपोर्टर –दीपक शर्मा

खबर है ऊधम सिंह बाजपुर को बाढ़ की विभिषीका से बचाने के लिए ठोस कदम उठाने व कार्य योजना बनाने की जरूरत है। इस मुद्दे को लेकर सरकार तक पहुंचने के लिए नगरपालिका के निवर्तमान बोर्ड ने बैठक करके डोर-टू डोर हस्ताक्षर अभियान चलाने का निर्णय लिया है। मंगलवार को शुगर फैक्ट्री रोड स्थित गेस्ट हाउस के सभागार में निवर्तमान पालिकाध्यक्ष गुरजीत सिंह गित्ते की अध्यक्षता में पालिका के निवर्तमान बोर्ड की बैठक हुई।

जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि लेवड़ा नदी से नगरीय व आसपास के क्षेत्र में आने वाली बाढ़ की गंभीर समस्या के निदान के लिए आवाज उठाई जाएगी और इस मुद्दे से प्रभावित व्यापारियों व आमजन को जोड़ने के लिए जल्द ही घरों व दुकानों पर डोर-टू डोर हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान गित्ते ने कहा कि पिछले कई वर्षों से लगातार नगरवासीयों को बाढ़ की समस्या से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है

हर बार बाढ़ आती है जिससे आमजन व व्यापारियों को भारी क्षति उठानी पड़ रही है। यदि ऐसे ही चलता रहा तो आने वाले समय में लोग पलायन करने को मजबूर हो जाएंगे। बैठक में सभी ने एक स्वर में कहा कि जब तक बाजपुर को इस समस्या से निजात नहीं मिल जाती हम एकजुट होकर इस लड़ाई को लड़ते रहेंगे जिसमें आमजन का सहयोग लेने के लिए इस मुहिम को शुरू किया जा रहा है।