
रिपोट महाबीर सिंह राणा
टॉप उत्तरकाशी

खबर उत्तरकाशी के गंगोत्री धाम से है जहां ठेकेदार और विभाग की लापरवाह के कारण गंगोत्री धाम के घाटों को हुआ काफी नुकसान आपको बताते चलें कि विगत वर्षों में गंगोत्री धाम के घाटों का निर्माण किया गया था घाटों का निर्माण तो किया गया मगर भागीरथी नदी में मालवा बना हुआ था

उसको नहीं हटाया गया भागरथी नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण घाटों वह पूजा स्थल को बहा कर ले
गंगोत्री के पुरोहितों ने सिंचाई विभाग व ठेकेदार पर आरोप लगा रहे हैं कि इन्होंने जब घाट बनाए थे तो नदी में पड़े हुए गाद को नहीं हटाया था जिसके कारण आज गंगोत्री में इस तरह का नुकसान झेलना पड़ा उन्होंने गुहार लगाई है कि जैसे ही अब भागीरथी नदी का जलस्तर घटना है

तो तुरंत उसे गाद को हटाया जाए ताकि आने वाले समय में इस तरह का नुकसान ना हो आपको बताते चले कि भागीरथी नदी का जलस्तर कितना बढ़ गया था कि वहां घाटों के सात सात कई दुकानों को भी नुकसान हुआ

भागीरथी नदी के किनारे बना हुआ एक आश्रम जिसकी कुटिया भी नदी में समा गई थी वहीं प्रशासन ने कल एनडीआरएफ की टीम को गंगोत्री धाम भेजा
बाइट महेश सेमल कोषाध्यक्ष गंगोत्री धाम मंदिर समिति

