टिहरी के बूढ़ा केदार की बाल गंगा घाटी में भीषण वारिस का कहर

टिहरी के बूढ़ा केदार की बाल गंगा घाटी में भीषण वारिस का कहर

वाचस्पति रयाल, संवाददाता,
नरेंद्रनगर-उत्तराखंड;

टिहरी जिले के घनसाली विकासखंड की बूढ़ा केदार घाटी में हुई भीषण बारिश क्षेत्र में ऐसे कहर बनकर टूटी कि इस पूरे क्षेत्र में चारों ओर तबाही का मंजर दिखाई दे रहा है तोली गांव में आये भारी भूस्खलन से मां-बेटी, मलबे में जिंदा दफन हो गए,
तिनगढ़ गांव के ऊपर के खेत खलियान ताश के पत्तों की भांति बिखरते हुए,भूस्खलन की ऐसे चपेट में आए कि , गांव के 15 आवासीय मकान मलबे में तब्दील हो गएभारी मलवे ने तिनगढ़ गांव का नक्शा व भूगोल खंडहर में तब्दील करके रख दिया है,
प्रशासन ने पूरे गांव को खाली करा कर अन्यत्र शिफ्ट कर दिया है,


जिला प्रशासन, स्थानीय प्रशासन, एसडीआरएफ ,एनडीआरफ क्षति का आकलन करने,राहत व बचाव कार्य में जुटा हुआ है,
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित व क्षेत्रीय विधायक शक्तिलाल शाह क्षेत्र में रहकर स्थिति पर नजर बनाये हुए हैजिलाधिकारी द्वारा मृतकों के परिजनों को राहत राशि के रूप में चार-चार लाख रुपए के चेक, क्षतिग्रस्त आवास के 1 लाख35 हजार के चैक देने के साथ,डीएम ने मलवे में मारे गए मवेशियों के मुआवजा देने को रिपोर्ट तैयार करने,


तिनगढ़ गांव को विस्थापन करने, सहित, पैदल मार्ग, पेयजल व्यवस्थाओं को ठीक करने, क्षतिग्रस्त आवासीय मकानों, सहित तमाम तरह की हुई क्षतियों की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए गए हैं,