रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट
स्थान: लोहाघाट
लोहाघाट ब्लॉक के सीमावर्ती रोसाल के रा0 इंटर कॉलेज की दोनों सुरक्षा दीवार ढहने से स्कूल भवन व छात्र-छात्राओं को भारी खतरा पैदा हो गया है
गुरुवार को विद्यालय के पीटीए अध्यक्ष मोहन चंद्र पांडे ने जानकारी देते हुए बताया बीते दिनों हुई बारिश से विद्यालय भवन के पीछे लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई सुरक्षा दीवार तथा विद्यालय भवन के आगे बनी सुरक्षा दीवार ढह गई है
पांडे ने कहा दोनों सुरक्षा दीवारें ढहने से स्कूल भवन व बच्चों के लिए भारी खतरा पैदा हो चुका है उन्होंने लोक निर्माण विभाग व शिक्षा विभाग से जल्द से जल्द सुरक्षा दीवार निर्माण की मांग की है
वहीं पांडे ने दीवारों की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए कहा दोनों दीवारें पहले भी गिर चुकी हैं अब यह दोबारा से गिर गई है उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा दीवारों के निर्माण कार्य में निगरानी करने की मांग की है ताकि गुणवत्ता युक्त दीवार बन सके