फर्जी बाबाओं पर एक जुट हुए संत, अखाड़ा परिषद जारी करेगा लिस्ट

फर्जी बाबाओं पर एक जुट हुए संत, अखाड़ा परिषद जारी करेगा लिस्ट

रिपोर्टर-शहजाद अली

स्थान -हरिद्वार

हाथरस कांड में 100 से अधिक लोगो की मौत के बाद स्वयं को भगवान, शिव बता कर लोगों को भ्रमित करने और सनातन को बदनाम करने वालो को लेकर अब संतों की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद सक्रिय हो गई है

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ऐसे बाबाओ पर कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है, इसको लेकर अखाड़ा परिषद 18 जुलाई को सभी अखाड़ों की एक बैठक प्रयागराज में करने जा रहा है इसमें सभी अखाड़ा के पदाधिकारी आपस मे चर्चा करके ऐसे बाबाओ पर जो फेक लोग हैं ,

जो फर्जी लोग हैं इनपर प्रतिबंध लगाने और ऐसे लोगों को प्रयागराज कुंभ मेले क्षेत्र में जगह नहीं देने का प्रस्ताव को पारित करेंगे, परिषद के अध्यक्ष श्रीमंत रविन्द्र पुरी का कहना है

कि इस समय ऐसे लोगों की बाढ़ आई हुई है, कई अखाड़ो के व्यक्ति हैं जो सनातन के विरोध में काम कर रहे हैं इसलिए उन सब पर कार्रवाई करना बहुत आवश्यक है

ताकि ऐसे संत दोबारा पनप न पाए, 18 जुलाई को इसपर राय मशवरा करेंगे और पूर्व में जिस तरह की कार्यवाही इनपर की गई थी वैसी ही कार्यवाही इनपर दुबारा करेंगे, जबकि संत समाज निरंतर ऐसे फर्जी बाबाओ के खिलाफ कार्यवाही करने का परिषद से आग्रह कर रहा है।