नैनीताल से अजय भट्ट ने दर्ज की बंपर जीत, प्रकाश जोशी की करारी हार

नैनीताल से अजय भट्ट ने दर्ज की बंपर जीत, प्रकाश जोशी की करारी हार

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोट – पंकज सक्सेना

स्थान -हल्द्वानी

उत्तराखंड की इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। नैनीताल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने जीत दर्ज की है। अजय भट्ट ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी को करारी शिकस्त दी है।

नैनीताल लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अजय भट्ट ने जीत हासिल की है। कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी को करारी हार का सामना करना पड़ा है। अजय भट्ट ने 3 लाख से भी ज्यादा वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है। जीत के बाद अजय भट्ट ने अपनी जीत पर जनता का धन्यवाद किया है।

कभी बेची चाय और आज दिग्गज नेताओं में नाम शामिल
अजय भट्ट मोदी सरकार में रक्षा राज्य मंत्री रह चुके हैं। इसके साथ ही वो कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं। बता दें कि अजय भट्ट का प्रारंभिक जीवन आसान नहीं था। कभी उन्होंने चाय बेची लेकिन आज अपनी मेहनत के दम पर वो उत्तराखंड के साथ ही देश के दिग्गज नेताओं में शुमार है।

अजय भट्ट का जन्म अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में हुआ। बचपन में ही उनके पिता का निधन हो गया। जिस कारण उन पर पारिवारिक जिम्मेदारी आ गई। घर चलाने के लिए कभी उन्होंने चाय बेची तो कभी सब्जी बेची। लेकिन अपने जीवन में हार नहीं मानी। उनकी समाजसेवा का जज्बा उन्हें राजनीति में ले आया।जब सीएम बनते-बनते रह गए थे भट्ट
साल 1985 में वे भाजयुमो से जुड़े और उत्तराखंड राज्य आंदोलन में भी सक्रिय रहे। इसके बाद 1996 में वो विधायक बने और 1996 से 2007 तक वे विधायक रहे। इसके बाद वो भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बने इसके साथ ही नेत प्रतिपक्ष भी रहे। साल 2017 में उनके सीएम बनने की पूरी संभावना थी लेकिन तभी वो चुनाव हार गए और इस से चूक गए।

लेकिन उनकी संगठन में सक्रियता और जनता पर पकड़ को देखते हुए पार्टी ने उन्हें एक और मौका दिया और साल 2019 में लोकसभा का टिकट दिया। अजय भट्ट ने दिग्गज नेता हरीश रावत को ना सिर्फ हराया बल्कि रिकॉर्ड 33,9096 मतों से हराया और सांसद बने। जिसके बाद सात जुलाई 2021 को उन्हें पर्यटन और रक्षा राज्य मंत्री का दायित्व दिया गया। एक बार फिर से उन्होंने रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की है