उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट
स्थान:लोहाघाट(चंपावत )
लोहाघाट के कोयाटी गांव में रहने वाले 85 वर्षीय बुजुर्ग पूर्व सैनिक तेज सिंह गुरुवार को एसडीएम लोहाघाट रिंकु बिष्ट के पास पहुंचे और उन्हें प्रार्थना पत्र देते हुए वृद्ध आश्रम भेजने की गुहार लगाई बुजुर्ग ने प्रार्थना पत्र में बताया वह मूल रूप से बाराकोट के चामी गांव के निवासी हैं

वर्तमान में वह कोयाटी गांव में अपनी बेटी व दामाद के साथ रहते हैं बुजुर्ग ने बताया उनका कोई पुत्र नहीं है प्रार्थना पत्र में बुजुर्ग ने अपनी बेटी व दामाद पर उनकी पेंशन को हड़पने उन्हें प्रताड़ित करने तथा उनकी देखभाल न करने के गंभीर आरोप लगाए हैं

बुजुर्ग ने बताया वह अपनी बेटी से अपना रुपया मांग रहे हैं पर उसके द्वारा उन्हें उनका रूपया वापस नहीं किया जा रहा है जिस कारण उनका खर्चा पानी तक चलना दूभर हो गया है बुजुर्ग ने कहा जबकि उनके द्वारा अपने बेटी और दामाद की भरपूर सहायता की जाती है उसके बावजूद भी उन्हें प्रताड़ित किया जाता है

बुजुर्ग ने एसडीएम लोहाघाट से अपनी बेटी व दामाद से उनका रूपया वापस दिलाने तथा उन्हें वृद्ध आश्रम भेजने की गुहार लगाई है

वहीं एसडीएम लोहाघाट रिंकु बिष्ट ने एसओ लोहाघाट तथा कोयाटी क्षेत्र के राजस्व उप निरीक्षक को तुरंत बुजुर्ग की समस्या के समाधान के निर्देश दिए हैं बुजुर्ग ने बताया वे असम राइफल से सेवानिवृत्त है जहां से उन्हें पेंशन मिलती है

