जंगल की आग से दो मंजिला आवासीय भवन जलकर हुआ राख

जंगल की आग से दो मंजिला आवासीय भवन जलकर हुआ राख

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट

स्थान:चम्पावत

चम्पावत जिले मे जंगल की आग का कहर जारी है जिले के पाल बिलौन क्षेत्र में जंगल की आग घरों तक पहुंच गई है। वनाग्नि की चपेट में आने से क्षेत्र के क्वारसिंह में एक दो मंजिला आवासीय मकान जल गया है।

हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन आग से घर का अधिकांश सामान खाक हो गया। ग्रामीणों ने वन विभाग से उचित मुआवजा देने की मांग उठाई है।वृहस्पतिवार को जिले के क्वारसिंह में जंगल की आग आवासीय मकान तक पहुंच गई।

इस दौरान अग्नि कांड में पुष्कर राम व प्रेम राम का आवासीय मकान जलकर राख हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि जंगल में लगी आग पर काबू पाने में हुई देरी का नुकसान आसपास के क्षेत्रों को हुआ है। आग लगने से घर के भीतर का अधिकांश सामान जल कर बर्बाद हो गया। गनीमत रही

कि इस अग्निकांड में किसी भी प्रकार की कोई जन हानि नहीं हुई है। इधर ग्रामीणों ने वन विभाग से पीड़ित को उचित मुआवजा देने की मांग उठाई है। चंपावत जिले में वनाग्नि से आए दिन आवासीय मकान इसकी चपेट में आने से राख हो जा रहे हैं। जिससे जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आए दिन घटनाएं देखने को मिल रही है।

इस बार चंपावत जिले में लगातार बढ़ रही गर्मी के चलते जंगलों में भी आग कि घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। जिन पर लगाम लगाने में वन विभाग बेबस व नाकाम नजर आ रहा है आग से बहुमूल्य बनसंपदा को भारी नुकसान पहुंचा है