पेयजल समस्या के समाधान का एसडीएम ने दिया आश्वासन दिगालीचोड़ के ग्रामीणों ने आमरण अनशन का निर्णय लिया वापस

पेयजल समस्या के समाधान का एसडीएम ने दिया आश्वासन दिगालीचोड़ के ग्रामीणों ने आमरण अनशन का निर्णय लिया वापस

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट

स्थान: लोहाघाट ( चम्पावत)

लोहाघाट ब्लॉक के सीमावर्ती दिगालीचोड़ के ग्रामीण लंबे समय से पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं विभाग में सुनवाई न होने पर ग्रामीणों ने रविवार को आपात बैठक कर एक मई से आमरण अनशन का निर्णय लिया था

सोमवार को पूर्व जिला पंचायत सदस्य पुष्कर सिंह बोहरा के नेतृत्व में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों का सिस्ट मंडल समस्या के समाधान के लिए एसडीएम लोहाघाट रिंकु बिष्ट से मिला तथा अपनी पेयजल की समस्या के समाधान की मांग करी वहीं एसडीएम रिंकू बिष्ट ने ग्रामीण की समस्या को गंभीरता से सुना तथा बैठक में आए

जल निगम व जल संस्थान के अधिकारियों से पूरे मामले की जानकारी ली तथा 15 मई तक ग्रामीणों की समस्या के समाधान के कड़े निर्देश दिए साथ ही क्षेत्र में खराब पड़े हैंड पंपों को तत्काल ठीक करने के निर्देश दिए वहीं जल निगम व जल संस्थान के अधिकारियों ने बताया खराब पड़े हैंडपंपों को ठीक करने के लिए टीम भेज दी गई है

टैंकरों से भी पानी बटवाया जा रहा है तथा 15 मई तक बोरिंग योजना को शुरू करवा दिया जाएगा वही एसडीएम रिंकु बिष्ट ने 15 मई तक समस्या के समाधान का आश्वासन ग्रामीणों को दिया है वहीं जिला पंचायत सदस्य पुरस्कार बोहरा व ग्राम प्रधान मोनू बिष्ट व अन्य जनप्रतिनिधियों ने कहा एसडीएम लोहाघाट के आश्वासन पर व अपना आमरण अनशन के निर्णय को फिलहाल स्थगित करते हैं अगर 15 मई तक समस्या का समाधान नहीं हुआ

तो ग्रामीण फिर अनशन की राह पकड़ने वही सभी जनप्रतिनिधियों ने एसडीएम लोहाघाट को उनकी बात सुनने व ठोस और आश्वासन देने के लिए धन्यवाद दिया बैठक में देवकी देवी, पवन कुमार, लक्ष्मण भंडारी ,गिरीश खोलिया ,गोविंद बोहरा ,मनोज काजी व जल संस्थान व जल निगम के अधिकारी मौजूद रहे