शार्ट सर्किट से झोपड़ियों में लगी भयंकर आग बाल बाल बचे मवेशी व बच्चें

शार्ट सर्किट से झोपड़ियों में लगी भयंकर आग बाल बाल बचे मवेशी व बच्चें

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोट – अशोक सरकार

स्थान -खटीमा

जनपद ऊधम सिंह नगर के ग्राम प्रतापपुर न0_05 खटीमा कई घरों में आग लग गई, वहीं मोटर फायर इंजन से पंपिंग कर घरों व झोपड़ियों तथा खेत में लगी आग पर पूर्ण रूप से बुझाया गया

एवं आग से कई घरों, को गोशाला,जानवरो व गेहूं की कई एकड़ की खड़ी फसल की ओर बढ़ने से रोक लिया गया। आग से घर में रखा सामान धू धू कर जल कर राख हो गया, जिसमें एक गाय आग से पूरी झुलस गई

अन्य कोई जनहानि नहीं हुई । फायर सर्विस के रिस्पांस टाइम सतर्कता एवं तत्काल की गई कार्यवाही की मौके पर मौजूद जनसमूह जिन्होंने ने भी आग बुझाने मे मदद की, वहीं प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया गया

कि फायर सर्विस द्वारा समय रहते कार्रवाई न की होती तो कई घर व कई एकड़ गेहूं जलकर राख हो जाते ।पीड़ित मोहन सिंह , कैलाश शर्मा , ललन व सुधामा ,लाल चंद, अमरजीत, विकाश, भरत की झोपड़िया व घरों में रखा घरेलू समान पूरा जल कर राख हो गया,

इस दौरान घटनास्थल फायर सर्विस की टीम मेंप्रभारी अग्निशमन अधिकारी सुभाष जोशी ,चालक सुन्दर सिंह ,फायरमैन जीवन बिष्ट, प्रदीप कुमार, पुष्कर राम, महिला फायर मैन अंकिता सिंह,तथा स्वेता मौजूद थे।