उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट
स्थान :लोहाघाट(चंपावत)
राजकीय इंटर कॉलेज लोहाघाट को पीएम श्री विद्यालय के लिए चयन होने पर विद्यालय परिवार ने खुशी जताई है। विद्यालय में प्रधानाचार्य श्याम दत्त चौबे की अध्यक्षता एवं नवीन चंद्र पांडे के संचालन में एक बैठक का आयोजन
कर इसे मील का पत्थर बताया प्रधानाचार्य चौबे ने बताया कि इस ऐतिहासिक एवम् गौरवशाली विद्यालय को पीएम श्री विद्यालय का दर्जा मिलने से जीर्ण शीर्ण होते जा रहे विशाल भवन के जीणोद्धार होने की आस जगी है।
उन्होंने कहा कि विद्यालय के भौतिक एवं शैक्षिक विकास के कार्यों व गतिविधियों के लिए इस योजना के तहत 2 करोड़ 25 लाख रुपए के प्रस्ताव मांगे गए हैं जिसमें 30% धनराशि के निर्माण कार्य तथा 70% के शैक्षिक गतिविधियों व मरम्मत कार्यों का प्रस्ताव दिया जाना है
बैठक में प्रधानाचार्य ने अवगत कराया कि पीएम श्री योजना का उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत अनुकरणीय स्कूल विकसित करने के साथ समावेशी नवाचारी व आनंदमई स्कूल वातावरण में में उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने का कार्य होगा।।।
बैठक में एनसी उप्रेती विक्रमजीत सिंह चौहान बीके सिंह राजू शंकर जोशी मोनिका सिंह राजेंद्र गिरि विनोद पांडे तनुजा राय ज्योत्सना बोरा हेमचंद्र पांडे हरिहर चंद्र भट्ट हरीश पंगरिया जगदीश गरकोटी बसंत जोशी हेमा जोशी आदि ने विचार व्यक्त कर विभाग का धन्यवाद ज्ञापित किया