उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट
स्थान:लोहाघाट (चंपावत)
पीडब्लूडी लोहाघाट की एक बड़ी लापरवाही सामने आ रही है पीडब्ल्यूडी लोहाघाट के द्वारा लगभग पिछले तीन महीनो से पुल्ला लोहाघाट मुख्य सड़क में नाली निर्माण कार्य करवाया जा रहा है लेकिन पीडब्ल्यूडी के द्वारा कलीगांव क्षेत्र में सड़क किनारे नालिया खोद कर छोड़ दी गई है जिस कारण सड़क में दुर्घटनाओ को खतरा बढ़ने के साथ-साथ कलीगांव क्षेत्र की महिलाओं का जंगल जाने का रास्ता भी अवरुद्ध हो गया है
बुधवार को कली गांव क्षेत्र के आक्रोसित ग्रामीणों ने पूर्व ग्राम प्रधान नारायण पुजारी के नेतृत्व में सड़क किनारे पीडब्लूडी लोहाघाट के खिलाफ प्रदर्शन कर नाली निर्माण कार्य पूरा करने की मांग करी प्रदर्शन में ग्रामीण महिलाएं भी शामिल रहे पूर्व प्रधान पुजारी व ग्रामीणों ने कहा पीडब्लूडी लोहाघाट ने पिछले तीन महीने से सड़क किनारे बड़ी-बड़ी नालियां खोद कर छोड़ दी है
जिस कारण सड़क में दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ चुका है वाहनों को पास लेने में कई दिक्कत हो रही है तथा कई दुपहिया वाहन नाली में गिरकर चोटिल हो गए हैं साथ गांव की महिलाओं का जंगल जाने का रास्ता अवरुद्ध हो गया है घास लाने के दौरान कई महिलाएं नाले में गिर चुकी हैं ग्रामीणों ने कहा नाली निर्माण का मलवा उनके जंगलों में डाल दिया गया है ग्रामीणों ने कहा अगर पीडब्लूडी ने नाली निर्माण कार्य पूरा नहीं करना था तो नालियां क्यों खोदी गई
उन्होंने कहा क्षेत्र के कई कलमठ बंद पड़े हैं पीडब्ल्यूडी के द्वारा उन्हें खोला नहीं जा रहा है ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा अगर पीडब्लूडी लोहाघाट जल्द नाली निर्माण कार्य पूरा नहीं करता है तो ग्रामीण आंदोलन के लिए बाध्य होंगे अगर सड़क में कोई दुर्घटना होती है
तो उसकी पूरी जिम्मेदारी पीडब्लूडी लोहाघाट की होगी मालूम हो इस मुख्य सड़क में रोज सीमांत क्षेत्र के सैकड़ो वाहन गुजरते हैं