अवैध खनन की सूचना पर वन विभाग ने की कार्रवाई।

अवैध खनन की सूचना पर वन विभाग ने की कार्रवाई।

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोट -ऐजाज हुसैन

स्थान -लालकुआँ

लालकुआँ के बिन्दुखत्ता खुरियाखत्ता स्थित वन देवी मंदिर के समीप श्रीलंका टापू के ग्रामीणों की आवाजाही के लिए बनाए गए संपर्क मार्ग से गौला नदी में खनन तस्करों के द्वारा अवैध खनन किए जाने की सूचना ग्रामीणों द्वारा दी जा रही थी। जिनकी सूचना पर वन विभाग के कर्मचारी भारी संख्या में मौके पर पहुंचे,

तब तक उक्त अवैध खनन करने वाले वाहन फरार हो गए जिसकी वन विभाग द्वारा आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ कर जानकारी जुटायी गई। वहीं वन क्षेत्राधिकारी गौला चंदन सिंह अधिकारी ने बताया कि उन्हें गौला नदी में उक्त चोर रास्ते से अवैध खनन की जानकारी कुछ समय से मिल रही थी,

जैसे ही खनन तस्करों को पता चला कि वन कर्मियों की ड्यूटी लोकसभा चुनाव के लिए लगा दी गई है तो खनन तस्कर सक्रिय हो गए और उन्होंने अवैध खनन शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि वन कर्मियों ने अवैध खनन कर रहे ऐसे आधा दर्जन खनन व्यवसायियों को चिन्हित कर लिया है,

फिलहाल चार वाहन स्वामियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने तथा गौला नदी से खनन निकासी रोकने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है, जैसे ही अन्य वाहन चालकों का पता चलेगा उसके बाद उनके खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।