उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिपोट -राजू सहगल
स्थान- किच्छा
अंडर-19 पुरुष वर्ग की जिला स्तरीय क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 31 मार्च से क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उधम सिंह नगर के तत्वाधान में किया जाएगा। उधम सिंह नगर क्रिकेट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अजय तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया
कि अंडर-19 पुरुष वर्ग की क्लब और अकादमी की टीम के पंजीकरण की अंतिम तिथि 20 मार्च 2024 रखी गई है जबकि खिलाड़ियों के पंजीकरण की अंतिम तिथि 25 मार्च 2024 है। उन्होंने बताया कि जिला उधम सिंह नगर के अंडर-19 के अंतर्गत आने वाले खिलाड़ी अपने क्लब व अकादमी के माध्यम से अपना पंजीकरण कराकर जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकते हैं।
जिला अध्यक्ष तिवारी ने बताया कि अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में करीब 16 पंजीकृत क्लब व अकादमी की टीमों के प्रतिभाग करने की संभावना है। उन्होंने बताया कि जिला क्रिकेट लीग में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी का जन्म 1 सितंबर 2005 के बाद हुआ हो तथा खिलाड़ियों के पंजीकरण के लिए जन्म प्रमाण पत्र, 3 वर्ष के शैक्षिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, स्थाई निवास प्रमाण पत्र, वोटर आईडी या पासपोर्ट का होना अनिवार्य है।
उन्होंने खिलाड़ियों से अधिक जानकारी के लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उधम सिंह नगर के कार्यालय पर संपर्क करने का आग्रह किया है।