एनीमिया को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

एनीमिया को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोट -लक्ष्मण बिष्ट

स्थान -चंपावत

चंपावत जिला मुख्यालय स्थित शगुन मैरिज हॉल में स्वास्थ्य विभाग की ओर से एनीमिया मुक्त भारत तथा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

जिसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए एएनएम व डॉक्टरों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 20 स्वास्थ्य कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। वृहस्पतिवार को जिला मुख्यालय में हुए एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम का मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ केके अग्रवाल व एसीएमओ चन्द्रशेखर भट्ट ने शुभारम्भ किया।

इस दौरान जिले विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। सीएमओ डॉ केके अग्रवाल ने कहा कि एनीमिया मुक्त भारत मिशन के तहत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहें हैं। और गर्भवती महिलाओं को अनेक प्रकार की दवाइयां वितरण कर जानकारी दी जा रही है।

मास्टर ट्रेनर डॉ मनीषा कायत ने बताया कि एनीमिया एक ऐसी बीमारी है जो हर व्यक्ति को परेशान कर रही है। कहा कि इसके लिए सभी को जागरूक होना होगा। तभी इसका इलाज संभव है। इस दौरान बीते वर्ष स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतर कार्य करने वाले डॉ सोनाली मंडल, डॉ नेहा, मंजू भट्ट, दीक्षा जोशी सहित 20 स्वास्थ्य कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया