उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट
स्थान:लोहाघाट (चंपावत)
दीपावली पर्व पर लोहाघाट में लगने वाले पटाखा बाजार को लेकर बुधवार को एसडीएम लोहाघाट रिंकू बिष्ट ने नगर के पटाखा व्यापारियों, नगर पालिका, पुलिस, फायर विभाग व व्यापार मंडल के साथ बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिए
एसडीएम रिंकु बिष्ट ने कहा इस बार पटाखा बाजार लोहाघाट नगर पालिका के जवाहर पार्क मे 9 नवंबर से लेकर 14 नवंबर तक लगेगा इसके लिए सभी पटाखा व्यापारियों का पुलिस के द्वारा चरित्र सत्यापन करने के बाद 9 नवंबर को उनके द्वारा पटाखे बेचने के लाइसेंस जारी किए जाएंगे
एसडीएम ने कहा सभी पटाखा व्यापारियों को फायर विभाग के द्वारा दिए गए सुरक्षा मानक अपनाते हुए अपनी दुकानों में पानी , रेता व अग्नि समन यंत्र रखना अनिवार्य होगा निश्चित दूरी पर दुकाने लगाइ जाएंगी तथा प्रतिबंधित व विदेशी पटाखे की बिक्री प्रतिबंधित रहेगी कोई भी व्यापारी बिना लाइसेंस के पटाखे नहीं बेचेगा पटाखा बाजार के अलावा अन्य जगह में आतिशबाजी की बिक्री प्रतिबंधित रहेगी कोई भी व्यापारी पटाखा बाजार में पटाखे नहीं जलाएगा एसडीएम रिंकू बिष्ट ने कहा पटाखा बाजार सवेरे 10:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक ही खुलेगा
उन्होंने बिना लाइसेंस के पटाखे बेचने वाले व्यापारियों की दुकानों व गोदामो में छापेमारी करने के निर्देश एस ओ लोहाघाट मनीष खत्री को दिए तथा फायर प्रभारी जगदीश तिलाड़ा को फायर ब्रिगेड के वाहन व फायर कर्मियों को पटाखा बाजार में रखने के निर्देश दिए साथ ही व्यापारियों को भी नियमों का पालन करने के कड़े निर्देश दिए
एसडीएम रिंकू बिष्ट ने कहा नियमों का पालन न करने वाले पटाखा व्यापारीयो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी इसके अलावा एसडीएम ने दीपावली पर्व में सुरक्षा व यातायात को देखते हुए एसओ लोहाघाट मनीष खत्री को जरूरी दिशा निर्देश दिए बैठक में तहसीलदार विजय गोस्वामी,नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष भैरव दत्त राय, ईओ प्रियंका रेकवाल ,तहसीलदार विजय गोस्वामी आदि मौजूद रहे