हरिद्वार: किसान इण्टर कॉलेज बहबलपुर में अनिल सैनी सर्वसम्मति से बने प्रबंधक

हरिद्वार: किसान इण्टर कॉलेज बहबलपुर में अनिल सैनी सर्वसम्मति से बने प्रबंधक

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोटर-ब्यूरो रिपोट

स्थान-भगवानपुर

भगवानपुर के बहबलपुर गांव में किसान इण्टर कॉलेज में आज प्रबंधन समिति का चुनाव होना था। इसी क्रम में आज सभी पदों के लिए एक एक ही नामांकन आया जिसमे रविंद्र सैनी को अध्यक्ष , पल सिंह को उपाध्यक्ष , अनिल सैनी प्रबंधक , विनोद सैनी उप प्रबंधक तथा सुबोध कुमार को कोषाध्यक्ष चुना गया । सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए।

इस बीच चुनाव अधिकारी सुबोध कुमार मलिक जीआईसी प्रधानाचार्य ने बताया कि किसान इण्टर कॉलेज बहबलपुर के प्रबंधन समिति का चुनाव होना था जिसकी पहले ही घोषणा कर दी गई थी। आज सभी पदों के लिए सिर्फ एक एक ही नामांकन आए। जिसके चलते सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है।

उन्होंने बताया कि अध्यक्ष पद पर रविंद्र सैनी , उपाध्यक्ष पद पर पाल सिंह, प्रबंधक पद पर अनिल सैनी उप प्रबंधक पद पर विनोद सैनी तथा सुबोध कुमार को कोषाध्यक्ष के पर पर घोषित किया गया। नवनियुक्त प्रबंधक अनिल सैनी ने बताया कि सभी पदों पर निर्विरोध पदाधिकारी चुने गए हैं।उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी उनको दी गई है उसका वह ईमानदारी सेनिभायेंगे।