चंपावत: पांच सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्तीयो की आक्रोश रैली मांग पूरी न होने पर उग्र आन्दोलन की दी चेतावनी

चंपावत: पांच सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्तीयो की आक्रोश रैली मांग पूरी न होने पर उग्र आन्दोलन की दी चेतावनी

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोटर-लक्ष्मण बिष्ट

स्थान-चंपावत

चंपावत जिले की आंगनबाड़ी मिनी कार्यकर्ता, सहायिका संगठन अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर मुखर हो गया है। जल्द मांग पूरी नही होने पर उग्र आन्दोलन की चेतावनी दी गई है। शुक्रवार को संगठन जिला अध्यक्ष मीना बोहरा के नेतृत्व में जिला मुख्यालय मोटर स्टेशन से लेकर कलेक्ट्रेट तक एक आक्रोश रैली निकालकर विरोध जाताया। कहा कि सरकार की ओर से लम्बे समय से उनकी मांगों को पूरा करने का खाली आश्वासन ही दिया जा रहा है। लेकिन मांग पूरी नही हो पा रही है। कहा कि सरकार जंहा एक तरफ महिला सशक्तिकरण की बात कर रही है

वहीं दूसरी तरफ आंगनबाड़ी महिलाओं के साथ अन्याय किया जा रहा है। और अपने कार्य के अलावा निर्वाचन, स्वाास्थ्य विभाग का कार्य भी कराया जा रहा है जिसके बाद भी उचित मानदेय नही दिया जा रहा है। जिससे अब आगनबाड़ी कार्यकर्तीयों का मनोबल कमजोर हो गया है। सभी कार्यकत्रीयों ने 600 प्रतिदिन मानदेय दिए जाने, सेवानिवृत होने पर दो लाख रूपये दिए जाने, टेक होम राशन ढुलान को केन्द्र तक पहुंचाने की धनराशि दिए जाने, पोषण टेकर के लिए मोबाईल फोन व रिचार्ज किए जाने, विभागिय कार्यों के लिए यात्रा भत्ता दिए जाने सहित मांग उठाई है।

कहा कि जल्द मांग पूरी नही होती है तो उग्र आन्दोलन किया जाएगा। वही आंगनबाड़ी कार्यकत्रीयों की हड़ताल से पूरे दिन जिले के सभी आंगनबाड़ी, मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र बंद रहे। जिससे छोटे बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ अन्य कार्य प्रभावित रहे। एक तरफ जिला प्रशासन आजकल निर्वाचन की तैयारियों में जुटा है वंही दूसरी ओर कार्यकत्रीयों की हड़ताल से निर्वाचन का कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं।