उत्तरकाशी: सीमांन्त जनपद मे जनप्रतिनिधीयों की पहल जानवरों से खेती को बचाने के लिए शासन को लिखा पत्र खेती की सुरक्षा के साथ रोजगार पलायन रोकने मे भी मिलेगा सहयोग

उत्तरकाशी: सीमांन्त जनपद मे जनप्रतिनिधीयों की पहल जानवरों से खेती को बचाने के लिए शासन को लिखा पत्र खेती की सुरक्षा के साथ रोजगार पलायन रोकने मे भी मिलेगा सहयोग

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोटर-दीपक नौटियाल

स्थान-उत्तरकाशी

खबर सीमांन्त जनपद उत्तरकाशी से है जहां नकदी फसलें सेव अखरोट सहित विना कैमिकल की खादों से खेती की जाती है पर जंगली जानवरों के कारण यहां भारी मात्रा मे किसानों को नुकसान हो जाता है जिसके कारण यहां के अधिकांश लोग खेती छोड शहरों को पलायन कर रहे है जनपद उत्तरकाशी जहा विश्वप्रसिद हर्षिल के सेव राजमा सहित टमाटर मटर सहित कही स्थानीय सब्जियो सहित लाल चावल काला गेहूं सहित कही ओषधिय खेती की जाती है पर यहां हर साल अगर कृषी विभाग एवं उघ्यान विभाग की रिपोर्ट देखी जाए तो लगभग 75 प्रतिशत खेती जंगली जानवर फसल तैयार होने से पहले ही खत्म कर देते है

ऐसे मे पलायन करने के अलावा यहा कोई चारा नही था हालांकि सरकारे अपनी तरफ से योजनाऐं तो बनाती है पर मोसम एवं फसलों को नुकासान होने पर जिम्मदारी लेने मे हर विभाग फोरेस्ट पर ठीकरा फोडता है जंगली जानवारों से खेती को नुकशान को लेकर कही किसान खेती छोड कर पलायन कर रहे है ऐसे मे जन प्रतिनिधियों ने किसानो की पीडा को देखकर बीडिसी बैठक मे सरकार से गुहार लगाई है

कि साहाब हमे ग्राम प्रहारी की तर्ज पर पशु प्रहरी जो गांव के खेतों से जंगली जानवरों सहित आवारा पशुओं को भगाने मे भूमिका निभाऐं न्युत की जाए जिससे फसलो की रक्षा के साथ स्थानीय लोग जो पलायन कर रहे है उन्हे रोजगार भी मिल सके डी एफ ओ उत्तरकाशी ने इन प्रतिनिधियो के सुझाब को पलायन के सहित वन एवं कृषी हित मे महत्वपूर्ण सुझाव समझ कर साशन को भेज दिया है अगर इस प्रस्ताव का साशन संज्ञान लेता है तो पलायन रोकने मे यह महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है