उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिपोर्ट- रितिक अग्रवाल
स्थान -डोईवाला
डोईवाला प्रखंड की आदर्श ग्राम पंचायत बड़कोट के दो गांव जल्द ही मेरा गांव मेरी सड़क योजना के अंतर्गत पक्की सड़क बनने से आपस मे जुड़ जाएंगे। जिससे कि खासकर बरसात के समय उन्हें
आवागमन में परेशानी नहीं उठानी होगी। ग्राम प्रधान सरिता देवी के विशेष प्रयासों के बाद पंचायत में इस योजना के तहत लगभग 800 मीटर से अधिक लंबा यह सीसी मार्ग स्वीकृत हुआ है। जिसकी लागत लगभग 40 लाख रुपए है। जिसका कार्य वर्तमान में प्रगति पर है।
इस योजना में 20 लाख रुपए की राशि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) व 20 लाख की धनराशि मेरा गांव मेरी सड़क (एमजीएमएस) योजना के तहत पंचायत को मिली है।
ग्राम प्रधान सरिता देवी ने बताया कि इस पक्के सड़क मार्ग के बन जाने के बाद पंचायत के दो गांव झीलवाला व दुजियावाला का संपर्क आपस में पक्की सड़क के माध्यम से हो पाएगा। बरसात के समय बंगाली खाले में अत्यधिक तेज बहाव के चलते यह मार्ग अवरुद्ध हो जाता था।
परंतु अब नया मार्ग बन जाने से दोनों गांव की सैकड़ो आबादी को इसका लाभ मिलेगा। सामाजिक कार्यकर्ता अनिल कुमार ने सड़क स्वीकृति के लिए भारत सरकार का आभार जताते हुए कहा कि इस मार्ग से ग्रामीण जनता लाभान्वित होगी।