उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोर्ट :सतपाल धानिया
स्थान -विकासनगर
आखिरकार लम्बे इंतजार के बाद पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी का नजारा देखने को मिल ही गया। जिसके चलते आज विकासनगर अंतर्गत चकराता और उसके आसपास के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सुबह से बर्फबारी होने से स्थानीय व्यवसायियों के साथ ही काश्तकारों के चेहरे भी खिल गये है,

तो वहीं चकराता में हुई बर्फबारी के कारण पर्यटकों ने वहां का रूख करना शुरू कर दिया है। दरअसल आपको बता दें कि अक्सर पहाड़ी क्षेत्रों में नवंबर और दिसंबर के दौरान बर्फबारी देखने को मिल जाती थी,

जिससे काश्तकारों और होटल व्यवसायियों को बहुत उम्मीद रहती थी, लेकिन इस बार नवंबर – दिसंबर की जगह जनवरी के आखिरी दिन बर्फबारी देखने को मिली है जिससे काश्तकारों और होटल व्यवसायियों के चेहरों की रंगत लौट आई है।

बर्फबारी ना होने के चलते पानी के प्राकृतिक स्रोत भी सुख गए थे साथ ही सेब की फसल को भी नुकसान हो रहा था लेकिन आज सुबह से जारी बर्फबारी से प्राकृतिक स्रोत भी चार्ज हो जायेंगे साथ ही सेब की फसल को भी फायदा पहुंचेगा

तो वही बर्फबारी होने की सूचना जैसे ही मैदानी क्षेत्रों के लोगो को मिली तो उन्होंने ने भी चकराता का रुख कर लिया है और बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं पर्यटकों का कहना है कि स्वर्ग में आ गए हैं
