नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम

नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोर्टर – नसीम अहमद

स्थान – अल्मोड़ा

लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके इस उद्देश्य के साथ धामी सरकार ने प्रदेश में नर्सिंग अधिकारियों की नियुक्ति की है। इसी क्रम में आज अल्मोड़ा मेडिकल कालेज में नर्सिंग अधिकारी नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें सूबे के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शिरकत की। स्वास्थ्य मंत्री ने अल्मोड़ा व बागेश्वर दो जिलों के कुल 170 नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्ति पत्र बांटे।

इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि अल्मोड़ा व बागेश्वर दोनों जिलों में नर्सिंग अधिकारी के पद पर शत प्रतिशत नियुक्तियां हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग में 11 हजार नई नियुक्तियां करने तथा नदारद रहने वाले बॉडधारी डॉक्टरों पर कार्रवाई करने की बात मंत्री ने कही।

मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत जल्द ही सरकारी स्कूलों में चतुर्थ श्रेणी के ढाई हजार पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इस कार्यक्रम में अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा व एनआरएचएम के उपाध्यक्ष सुरेश भट्ट भी मौजूद रहे।