लोहाघाट पालिका द्वारा लिए जा रहे यूजर चार्ज का व्यापारियों ने किया विरोध

लोहाघाट पालिका द्वारा लिए जा रहे यूजर चार्ज का व्यापारियों ने किया विरोध

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोर्टर – लक्ष्मण बिष्ट

स्थान – लोहाघाट (चंपावत)

नगर पालिका लोहाघाट द्वारा 2 जनवरी से नगर क्षेत्र में लोगों व व्यापारियों से यूजर चार्ज लेने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है जिसमें शासन द्वारा तय करी गई दरों से यूजर चार्ज लिए जा रहे हैं वहीं पालिका द्वारा यूजर चार्ज लेने का व्यापारियों के द्वारा विरोध किया जा रहा है व्यापारियों ने कहा पालिका ने व्यापारियों व नगर के लोगों को विश्वास में लिए बिना मनमाने तरीके से यूजर चार्ज की वसूली शुरू कर दी है

जिसका नगर क्षेत्र के व्यापारी व नगरवासी विरोध करेंगे व्यापारियों ने इस मामले को लेकर शुक्रवार को व्यापार मंडल अध्यक्ष भैरव दत्त राय व निवृत्तमान पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा के नेतृत्व में पालिका प्रशासक एसडीएम लोहाघाट रिंकू बिष्ट से मुलाकात कर यूजर चार्ज लेने का विरोध करते हुए यूजर चार्ज वापस करने की मांग करते हुए अपने सुझाव रखें वहीं एसडीएम रिंकू बिष्ट व नगर पालिका लोहाघाट की ईओ प्रियंका रैकवाल ने कहा शासन के आदेशों के तहत तय किए गए यूजर चार्ज नगर पालिका के द्वारा लोगों व व्यापारियों से 2 जनवरी से लिए जा रहे हैं

उन्होने बताया प्रदेश के अन्य पालिका क्षेत्र में 2017 से ही यूजर चार्ज लिया जा रहा है जबकि लोहाघाट में पालिका के द्वारा 2024 जनवरी से यूजर चार्ज लिए जाने लगे हैं उन्होंने बताया शासन के द्वारा तय करी गई यूजर चार्ज की दरों के हिसाब से ही यूजर चार्ज लिए जा रहे हैं एसडीएम ने कहा जो व्यापारियों से ₹100 प्रति महीना यूजर चार्ज लिया जाना था उसे ₹50 प्रतिमाह कर दिया गया है एसडीएम ने कहा यूजर चार्ज लेने का गजट पास हो चुका है

इसलिए अब इसमें बदलाव नहीं किया जा सकता अगर व्यापारी चाहे इसके विरोध में कोर्ट जा सकते हैं मालूम हो पूर्व में व्यापारियों व निवर्तमान पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा के द्वारा यूजर चार्ज के विरोध में लोहाघाट नगर पालिका की प्रशासक एसडीएम रिंकु बिष्ट को ज्ञापन दिया जा चुका है इस मौके पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष भूपाल सिंह मेहता, व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष सतीश मुरारी, दीपक मुरारी, प्रकाश शाह, नवल राय, कीर्ति बगोली सहित कई व्यापारी मोजूद रहे