उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिपोर्टर – लक्ष्मण बिष्ट
स्थान – लोहाघाट (चंपावत)
लोहाघाट की पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण डिग्री कॉलेज लोहाघाट से पंचेश्वर रोड को जोड़ने वाली तीन किलोमीटर लंबी सड़क की बदहाली को लेकर यहां के छात्र ही नहीं बल्कि आम जनता त्रस्त हो गइ है। डैशली ग्राम प्रधान सुरेश सिंह बिष्ट ने बताया डेंसली गांव से गुजरने वाली यह सड़क यातायात के लिए बहुत महत्वपूर्ण ही नहीं बल्कि धार्मिक दृष्टि से भी इस सड़क का काफी महत्व है।
यह सड़क देवीधार मंदिर श्रृंखलाओं को भी जोड़ती है जहां रात दिन लोगों की आवाजाही रहती है। इस सड़क से पुल्ला, पंचेश्वर आदि स्थानों से आने वाले वाहनों के लिए लोहाघाट पहुंचने हेतु शार्ट रास्ता होने के कारण वाहनों का काफी दबाव रहता है।
लेकिन सड़क की हालत इतनी खराब हो गई है कि इस मार्ग में चलने के लिए कोई भी चालक चलने के लिए तैयार नहीं रहते हैं उनका कहना है कि आय से अधिक वाहनों की टूट फूट हो जाती है तथा कई दुपहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो चुके हैं।
इस संबंध में डेंसली ग्राम प्रधान सुरेश बिष्ट, पूर्व ग्राम प्रधान शिवराज सिंह बिष्ट, रवि बिष्ट, बलवंत सिंह आदि लोग आज पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता संजय चौहान से मिले तथा उन्हें ज्ञापन दिया ग्रामीणों ने उक्त तीन किलोमीटर लंबे सड़क मार्ग को हॉटमिक्स करने की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र उन्हें सुगम यातायात उपलब्ध नहीं किया गया तो वह आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।