उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिपोर्टर – लक्ष्मण बिष्ट
स्थान – लोहाघाट (चम्पावत)
लोहाघाट में पंतनगर कृषि विज्ञान केंद्र की प्रभारी डॉ अमरीश सिरोही व क्षेत्र के किसानों के बीच आपसी सामंजस्य की कमी के चलते विवाद की स्थिति पैदा हो गई विवाद एसडीएम लोहाघाट रिंकु बिष्ट के पास पहुंचा भारतीय किसान यूनियन (भानू )के जिला अध्यक्ष नवीन करायत व किसान पदाधिकारीयो ने कृषि विज्ञान केंद्र प्रभारी पर किसानों के साथ अभद्रता करने मनमानी करने के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कृषि विज्ञान केंद्र प्रभारी द्वारा नगर क्षेत्र के कुछ गांव को छोड़ कृषि विज्ञान केंद्र का लाभ दूरस्थ क्षेत्रों को नहीं दिया जाता है
जिस कारण सीमांत और दूरस्थ क्षेत्र के किसान अपने को ठगा सा महसूस करते हैं उन्होंने कहा दूरस्थ क्षेत्र के किसान कृषि विज्ञान केंद्र के बारे में जानते तक नहीं है कृषि विज्ञान केंद्र के द्वारा उनके साथ सौतेला व्यवहार किया जाता है उन्होंने एसडीएम रिंकू बिष्ट से दूरस्थ क्षेत्र में भी कृषि विज्ञान केंद्र के शिविर लगाने व योजनाओं का लाभ दिलाने की मांग करी
वहीं कृषि विज्ञान केंद्र प्रभारी डॉ अमरीश सिरोही ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपो को निराधार बताया उन्होंने कहा उनके द्वारा दूरस्थ क्षेत्र में भी शिविर लगाए जाते हैं तथा सीमांत क्षेत्र में भी शिविर लगाए जाएंगे उन्होंने कहा जब किसी गांव से कृषि विज्ञान केंद्र में फोन आता है तो केंद्र के वैज्ञानिक उस गांव में जाकर शिविर लगाते हैं वहीं एसडीएम लोहाघाट रिंकु बिष्ट ने दोनों पक्षों की बात सुनकर दोनों पक्षों को आपसी सामंजस्य बैठा कर मिलकर काम करने को कहा
उन्होंने कहा जल्द ही कृषि विज्ञान केंद्र ,कृषि विभाग व उद्यान विभाग की बैठक करी जाएगी साथ ही उन्होंने कृषि विज्ञान केंद्र प्रभारी को दूरस्थ क्षेत्र के गांवो में शिविर लगाने के निर्देश दिए ताकि अंतिम छोर में बैठे किसान को भी कृषि विज्ञान केंद्र का लाभ मिल सके वहीं कृषि विज्ञान केंद्र प्रभारी ने कहा केंद्र में वाहन चालक न होने के कारण दूरस्थ क्षेत्र में शिविर लगाने में दिक्कत आ रही हैं जिस पर एसडीएम ने उनसे एक प्रार्थना पत्र देने को कहा