मनचलो पर कार्रवाई करेगा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्राधिकरण सचिव ने लिया मामले का संज्ञान

मनचलो पर कार्रवाई करेगा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्राधिकरण सचिव ने लिया मामले का संज्ञान

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोर्टर – लक्ष्मण बिष्ट

स्थान – लोहाघाट (चम्पावत)

लोहाघाट नगर में स्कूल आने जाने के दौरान मनचलों के द्वारा छात्राओं पर अश्लील टिप्पणी ,छेड़खानी करने तथा बाइकों के द्वारा रास्ता रोकने ,पीछा करने की घटनाएं आए दिन बढ़ते जा रही है जिस कारण छात्राए व उनके अभिभावक काफी परेशान रहते हैं छेड़खानी की इन घटनाओं में पुलिस लगाम लगाने में असफल नजर आ रही है

जिस कारण मनचलो के हौसले काफी बुलंद नजर आ रहे हैं लोग कई बार पुलिस से स्कूल खुलने व बंद होने के समय गस्त लगाने की मांग कई बार कर चुके हैं पर पुलिस के द्वारा कुछ दिन अभियान चला कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है वही स्कूल खुलने व बंद होने के समय मनचलों के द्वारा कई बार तेज गति से बाइक चलाते हुए कई लोगों को घायल किया जा चुका है

वही इस गंभीर समस्या को क्षेत्र के पीएलबी राजीव मुरारी के द्वारा जिला प्राधिकरण सचिव के सामने रखा गया जिसका जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव शिवानी पसबोला ने गंभीरता से संज्ञान लिया है उनके द्वारा क्षेत्र के पीएलबी को इस समस्या की लिखित शिकायत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंपावत को देने के निर्देश दिए हैं

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव शिवानी पसबोला ने कहा इस समस्या को विधिक सेवा प्राधिकरण की मा0अध्यक्ष जिला जज के सम्मुख प्राधिकरण की मासिक बैठक में रखा जाएगा जिसमें डीएम व एसपी चंपावत भी मौजूद रहते हैं उन्होंने कहा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छात्राओं के साथ छेड़खानी के मामले में कड़े कदम उठाएगा वहीं उन्होंने कहा इस समय विधिक सेवा प्राधिकरण व पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चलाए हुए हैं