मांगे न मानी गई तो 1 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल

मांगे न मानी गई तो 1 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोर्टर धर्मेंद्र सिंह

स्थान -मसूरी

अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ ट्रेड यूनियन के राष्ट्रीय महामंत्री और उत्तराखंड प्रभारी विशाल बिरला के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में सफाई कर्मचारियों द्वारा आज अंबेडकर चौक से उप जिलाधिकारी कार्यालय तक अपनी मांगों को लेकर रैली निकाली गई और उप जिला अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया

वही रैली नगर पालिका परिषद मसूरी पहुंची जहां पर अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी को ज्ञापन देकर मांगी पूरी करने की बात कही गई ज्ञापन में कहा गया है कि सफाई कर्मचारियों का शोषण होता आ रहा है लेकिन केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा इनके हित के लिए कोई कार्य नहीं किया गया है

इस अवसर पर अखिल भारतीय सफाई कर्मचारी संघ ट्रेड यूनियन के राष्ट्रीय महामंत्री विशाल बिरला ने कहा कि सफाई कर्मचारियों का शुरू से ही शोषण होता आया है उन्होंने कहा कि भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा भी सफाई कर्मचारियों का बीमा नहीं करवाया जाता है क्योंकि लंबे समय तक सफाई करने के दौरान वे बीमार हो जाते हैं

और उनकी मृत्यु दर भी अधिक है उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों के लिए आवास और स्वास्थ्य की सुविधा भी उपलब्ध नहीं है यदि 1 जनवरी 2024 तक उनकी मांगों को नहीं माना गया तो मजबूरन उन्हें अनिश्चित कालीन हड़ताल के लिए बाध्य होना पड़ेगा

इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी ने कहा कि सफाई कर्मचारियों का एक प्रतिनिधिमंडल आज उनसे मिला और उन्हें ज्ञापन दिया उन्होंने कहा कि उनकी मांगों को शासन को भेज दिया गया है और जल्द ही उनकी मांगों को पूरा कर दिया जाएगा