उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
ब्यूरो रिपोर्ट
स्थान – हल्द्वानी
हल्द्वानी में कांग्रेस ने आज नैनीताल जिला सम्मेलन आयोजित किया। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष करण महारा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य सहित कई विधायक मौजूद रहे। सम्मेलन में पार्टी पदाधिकारियों के साथ ही पूर्व विधानसभा प्रत्याशी भी शामिल हुए।
लोकसभा चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं को मजबूती से पार्टी के लक्ष्य को हासिल करने को प्रेरित किया साथ ही कहा कि बूथ स्तर से लेकर हर घर तक पार्टी के कार्यों और विरोधियों को धूल चटाने को लेकर मंथन करें और उनको साथ जोडें।
इस दौरान मंच से कई वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपनी नाराजगी भी जाहिर की और एकजुटता से विपक्षियों को परास्त करने की रणनीति बनाई गई। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण महारा ने कहा की पार्टी को मजबूत करने के लिए लगातार इस तरह के सम्मेलन आयोजित किये जा रहे हैं जिसमें प्रदेश सरकार के खिलाफ आगामी कार्यक्रमों को लेकर भी रणनीति तैयार की जा रही है।
वहीं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि पार्टी नेताओं से विचार विमर्श किया जा रहा है और लोकसभा चुनाव को जीतने के लिए पार्टी पूरी तरह से तैयारी में जुट गई है। साथ ही खनन के निजीकरण को लेकर भी एक बड़ा आंदोलन खड़ा करने की बात कही।